Papua New Guinea: पापुआ न्यू गिनी में बीते कई महिनो से हिंसा की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. हालांकि सरकार हर बार दावा करती है कि वो लोकतंत्र को मजबूती के साथ स्थापित करेगी, लेकिन जब भी कोई ठोस कदम उठाया जाता है, तब कहीं न कहीं से हिंसा की खबर सामने आ ही जाती है. ऐसे में अब एक बार फिर यहां आदिवासी हिंसा हुई है. ऑस्ट्रेलिया मीडिया के मुताबिक, इस हिंसा में करीब 53 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
Papua New Guinea: घात लगाकर किया गया हमला
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बताया कि दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र के सुदूर हाइलैंड्स क्षेत्र में एंगा प्रांत में घात लगाकर हमला किया गया था. इस हमले में करीब 53 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. वहीं, रॉयल पापुआ न्यू गिनी कांस्टेबुलरी के कार्यवाहक अधीक्षक जॉर्ज का कहना है कि अभी घायलों व मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.
Papua New Guinea: शवों को ट्रकों पर लादकर ले जाया गया अस्पताल
जॉर्ज ने बताया कि पुलिस को जंगल में भागे घायलों के शव मिले हैं. इतना ही नहीं सड़कों और नदियों के किनारे से भी शवों की बरामदगी की गई है. इन शवों को ट्रकों पर लादकर अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल, अधिकारी अभी भी उन लोगों की गिनती कर रहे हैं, जिन्हें गोली मारी गई और घायल हुए. जार्ज ने कहा कि हमारा अनुमान है कि घायलों और मरने वालों की संख्या 60 से 65 हो सकती है.
Papua New Guinea: पहले भी 16 लोगों की मौत
आपको बता दें कि पापुआ न्यू गिनी की गिनती विकासशील देशों में की जाती है. यहां बड़ी संख्या में आदिवासी जातियां भी निवास करती हैं और करीब 800 से अधिक भाषाएं बोली जाती हैं. हालांकि इससे पहले जनवरी में भी यहां हिंसा भड़की थी, जिसमें करीब 16 लोगों की मौत हुई थी. इस दौरान वहां के प्रधानमंत्री ने देश में इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी. इसके अलावा उन्होंने कई पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया था.
Papua New Guinea: ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ाया मदद का हाथ
ऐसे में पापुआ न्यू गिनी की मदद करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने हाथ बढ़ाया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने कहा कि उनकी सरकार पापुआ न्यू गिनी की सहायता के लिए तैयार है. बता दे के पापुआ न्यू गिनी ऑस्ट्रेलिया का निकटतम पड़ोसी है. उन्होंने कहा कि पापुआ न्यू गिनी से जो खबर आई है, वह बहुत परेशान करने वाली है. हम अपने दोस्तों की मदद करने के लिए जो भी सहायता प्रदान कर सकते हैं हम जरूर करेंगे.
इसे भी पढ़़े:-ED: छठी बार भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे केजरीवाल, आप नेता ने बताई वजह