UP: पीएम मोदी ने कल्कि धाम मंदिर का किया शिलान्यास, कहा- अच्‍छे काम कुछ लोग मेरे लिए छोड़ गए

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संभल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कल्कि मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना भी की. कल्कि धाम शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि 18 साल की प्रतीक्षा के बाद यह अवसर आया है. उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग अच्‍छे कार्य उनके लिए छोड़ गए. ऐसे में आगे भी जितने अच्‍छे कार्य रह गए है, वो उनको पूरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के अलावा सीएम योगी और आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद रहे. 

PM Narendra Modi: कल्कि धाम भारतीय आस्था का विराट केंद्र

शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि संबल जिले की इस धरती का मैं हृदय से स्वागत करता हूं. यहां के लोगों का अभिनंदन देखकर मैं गदगद हूं. उन्होंने कहा कि कल्कि धाम के शिलान्यास का सौभाग्य उन्हें मिला है. उनका विश्‍वास है कि यह भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभर कर सामने आएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस मंदिर में दस गर्भगृह होंगे. सभी स्वरुपों की एक साथ स्थापना हुई है.

PM Narendra Modi: ‘यही समय है, सही समय है’

पीएम मोदी ने कहा कि आज एक ओर जहां हमारे तीर्थों का विकास हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर शहरों में हाई टेक इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार हो रहा है. यदि आज देश में मंदिर बन रहे हैं तो नए मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि यह परिवर्तन इस बात का प्रमाण है कि समय का चक्र घूम चुका है, एक नया दौर आज हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. इसलिए मैंने लाल किले से कहा था ‘यही समय है, सही समय है.’

इसे भी पढ़़े:-Papua New Guinea: पापुआ न्यू गिनी में फिर भड़की आदिवासी हिंसा, 53 लोगों की गोली मारकर हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *