Geeta Koda: कांग्रेस के नेताओं का पार्टी से इस्तीफा देना और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना कोई नई बात नहीं रह गई है. जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहा है एक एक करके कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे है. ऐसे में आज एक बार फिर चुनाव से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका मिला है. दरअसल, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी व पश्चिम सिंहभूम जिले की सांसद गीता कोड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
Geeta Koda: गठबंधन से खुश नहीं गीता
सांसद गीता कोड़ा पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब भाजपा के साथ जुड़ गई हैं. झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया. सूत्रों के मुताबिक, वह राज्य में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए गठबंधन से खुश नहीं हैं.
Geeta Koda: पहले भी चर्चाएं आई सामने
हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब चाईबासा से सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं सामने आईं. इससे पहले 17 जनवरी को भी उनके भाजपा में शामिल होने की खबर सामने आई थी. साथ ही यह भी पता चला था कि वह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से बात कर केंद्रीय नेतृत्व से सहमति तक ले चुकी हैं.
इसे भी पढ़े:-IND vs ENG: 5 विकेट से भारत ने जीता चौथा टेस्ट मैच, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की बढ़त