Uttarakhand News: उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी का शुक्रवार को निधन हो गया. उन्होंने 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि कुरैशी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वहीं, उनका स्वास्थ्य अधिक खराब होने पर एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया.
Uttarakhand News: आपदा के समय निभाई अहम भूमिका
आपको बता दें कि डॉ. कुरैशी लगभग ढाई साल तक उत्तराखंड के राज्यपाल रहे. उन्होंने 15 मई 2012 को उत्तराखंड के राज्यपाल का पद ग्रहण किया जबकि 7 जनवरी 2015 को राज्यपाल पद से विदाई ली. इसके अलावा डॉ. कुरैशी के सामने दो कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों विजय बहुगुणा और हरीश रावत ने काम किया था. जबकि उन्होनें प्रदेश में आपदा के दौरान अपनी अहम भूमिका निभाई थी;
इसे भी पढ़े:-UP: मंत्रिमंडल का होगा विस्तार! राजभर-दारा सिंह बनेंगे मंत्री, जानिए कैबिनेट में किसे मिलेगी जगह