April Bank Holidays: आज के समय में ज्यादातर बैंक के काम ऑनलाइन होते जा रहे है, लेकिन कुछ ऐसे भी काम होते है जिन्हें निपटाने के लिए हमें बैंक जाना ही पड़ता है. ऐसे में अगर आपका कोई बैंक से जुड़ा हुआ काम अटका है और आप उसे पूरा करने के लिए बैंक जानें की सोच रहे है तो आपको पता होना चाहिए कि किस दिन बैंक बंद है और किस दिन खुला है. ऐसे में ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अप्रैल के महीने में बैंकों की रहने वाले छुट्टियों (April Bank Holidays) की लिस्ट जारी की है. तो चलिए आपको बताते किस किस दिन बैंकों की छुट्टिया रहने वाली है.
April Bank Holidays: अप्रैल में इस दिन बंद रहेंगे बैंक
- 1 अप्रैल: 31 मार्च को वित्त वर्ष का आखिरी दिन होता है. वित्त वर्ष होने के चलते बैंकों के अकाउंट क्लोजिंग होते हैं, जिसके कारण 1 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे.
- 5 अप्रैल: 5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और Jumat-ul-Vida होने के कारण श्रीनगर, जम्मू और तेलंगाना में बैंकों की छुट्टी (April Bank Holidays) रहेगी.
- 7 अप्रैल: इस दिन रविवार है, जिसके चलते पूरे देश के बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 9 अप्रैल: इस दिन गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और नवरात्रि का पहलला दिन होने के वजह से बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है.
- 10 अप्रैल: 10 अप्रैल को ईद की वजह से कोच्चि और केरल के बैंक बंद रहेंगे.
- 11 अप्रैल: 11 अप्रैल को ईद है, इसलिए पूरे भारत में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.
- 13 अप्रैल: इस दिन महीने का दूसरा शनिवार है, जिसके चलते सभी बैंक बंद रहेंगे.
- 14 अप्रैल: 14 अप्रैल को रविवार होने के कारण पूरे देश के बैंकों में अवकाश (April Bank Holidays) रहेगा.
- 15 अप्रैल: 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस होने की वजह से गुवाहाटी और शिमला जोन में बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है.
- 17 अप्रैल: इस दिन श्री राम नवमी है, जिसके कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर के बैंक बंद रहेंगे.
- 20 अप्रैल: इस दिन गरिया पूजा होने के कारण अगरतला के बैंको में कोई काम नहीं होगा.
- 21 अप्रैल: 21 अप्रैल को रविवार की छुट्टी होने के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे.
- 27 अप्रैल: इस दिन महीने का चौथा शनिवार है, जिससे बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है.
- 28 अप्रैल: इस दिन रविवार है, इसलिए देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
इसे भी पढ़े:-PPF, NPS और सुकन्या समृद्धि… 31 मार्च तक निवेशक निपटा लें ये काम, वरना फिर नहीं मिलेगा मौका