जलपाईगुड़ी में तूफान ने मचाई तबाही, 5 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख  

West Bengal: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में रविवार को दोपहर में भयंकर तूफान ने इलाके में भारी तबाही मचाई. इस तूफान में 5 लोगों को मौत जबकि करीब 100 लोग घायल बताएं जा रहे हैं. चक्रवाती तूफान से मची इस तबा‍ही पर राज्य की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया. सीएम अपना कार्यक्रम रद्द कर रविवार रात ही को जलपाईगुड़ी पहुंचीं. उन्होनें इलाके का निरीक्षण किया और चक्रवात से प्रभावित लोगों से मिलने के लिए जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा भी किया.

बंगाल में 5 लोगों की मौत

जिले के ज्‍यादातर हिस्‍सों में ओले पड़ने और तेज हवाएं चलने से कई झोपड़ियां और घर क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए. इस तूफान ने एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि राज्य के जलपाईगुड़ी जिले के कुछ हिस्सों में रविवार को आए तूफान के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस तूफान में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

पीएम मोदी ने जताया दुख

जलपाईगुड़ी में आए चक्रवाती तूफान और पीड़ित परिवारों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना जताई. उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि,  मेरी संवेदनाएं पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी इलाकों में तूफान से प्रभावित लोगों के साथ हैं. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. अधिकारियों से बात की और उनसे भारी बारिश से प्रभावित लोगों को उचित सहायता सुनिश्चित करने को कहा. मैं भी सभी से और भाजपा बंगाल के कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि प्रभावित लोगों की सहायता करें.

ये भी पढ़ें :- LPG Price: सस्‍ता हुआ कमर्शियल और एफटीएल सिलेंडर, आज से नया रेट लागू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *