Assembly Elections 2024: सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी गुरूवार को भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. सिक्किम की राजधानी गंगटोक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के घोषणा पत्र को जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री उत्तर पूर्व के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उनका विजन है कि देश के हर कोने से कनेक्टिविटी रहनी चाहिए.’
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि ‘बीते 10 साल में सिक्किम में आए बदलावों को आप स्वयं देख सकते हैं.’ आपको बता दें कि सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर चुनाव के पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को मतदान होना है.
Assembly Elections: ‘लुक ईस्ट, एक्ट ईस्ट’
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के बाद कहा कि आपको जानकर खुशी होगी कि पीएम मोदी के द्वारा पूर्वोत्तर में पांच लाख करोड़ रुपये, पिछले 10 वर्षों में खर्च किए गए हैं. जबकि पिछली सरकार ने उत्तर पूर्वी राज्यों को उनके हाल पर छोड़ दिया था. प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने ही ‘लुक ईस्ट, एक्ट ईस्ट’ और ‘एक्ट फास्ट, एक्ट फर्स्ट’ नीति बनाई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सिक्किम में करीब 55 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है.
इसे भी पढ़़े:-Narnaul Bus Accident: नारनौल में भीषण सड़क हादसा, आठ स्कूली बच्चों की मौत, दर्जनों घायल