Lucknow: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अब से थोड़ी ही देर में भाजपा मुख्यालय पहुंचकर लखनऊ से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. लेकिन इससे पहले उन्होंने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की. इसके साथ ही भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए.
इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ में एक भव्य रोड़ शों किया, इस दौरान उनके साथ पार्टी के रथ पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व अन्य नेता मौजूद रहें. वहीं, अब से थोडी ही देर में वह जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पहुचेंगे और नामांकन करेंगे. इसी बीच मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर भी मौजूद रहेंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
Lucknow: स्मृति जूबिन इरानी भी करेंगी नामांकन
दरअसल, अमेठी में 26 अप्रैल से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है. 20 मई को मतदान होना है. वहीं, 27 व 28 अप्रैल को छुट्टी पड़ जाने के चलते आज यानी 29 अप्रैल को नामांकन शुरू होगा और तीन मई तक चलेगा. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी स्मृति इरानी ने दो पर्चे लिए हैं. 29 को वह रोड शो के बाद नामांकन करेंगी.
ये भी पढ़े:- Election 2024: BSP की कद्दावर नेता ममता शाक्य BJP में शामिल, अन्य कई नेताओं ने भी थामा भाजपा का दामन