WhatsApp: आज के समय में लगभग सभी के पास स्मार्ट फोन हैं और पास में स्मार्ट फोन हो और उसमें व्हाट्सएप न हो शायद ही कोई ऐसा संभव होगा. ऐसे में यदि आप भी WhatsApp का उपयोग करते हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर सामने आई है. आप ये जानकर काफी हैरान होंगे कि भारत में मात्र तीन महिनों के भीतर ही WhatsApp ने भारत में 22 करोड़ से अधिक अकाउंट बैन किए हैं.
बता दें कि WhatsApp ने यह कार्रवाई पॉलिसी के उल्लंघन को लेकर की है. इसी अवधि में पिछले साल के मुकाबले यह आंकड़ा दोगुना बढ़ा है, जो साइबर स्कैम के बढ़ते मामले की ओर भी इशारा कर रहे हैं. वहीं, व्हाट्सएप की मासिक रिपोर्ट के मुताबिक, इन भारतीय व्हाट्सएप अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 4(1)(डी) और नियम 3ए(7) के तहत की गई थी.
WhatsApp: 53 करोड़ लोग करते है व्हाट्सएप का इस्तेमाल
दरअसल, WhatsApp ने जिन अकाउंट्स को बैन किया गया है, वे स्पैमिंग और अन्य गलत कार्यों में शामिल थे. इन अकाउंट्स से स्पैम वाले मैसेज भेंजे गए थे. साथ ही कई अकाउंट्स लोगों को अश्लील और धमकीभरे मैसेज भेजने के चलते बैन किए गए है. बता दें कि भारत में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करीब 53 करोड़ लोग करते हैं.
WhatsApp अकाउंट को ऐसे रखें सुरक्षित
- किसी भी तरह के संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करें.
- किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड करने पहले दो बार जरूर सोच-विचार करके ही एसे आगे फॉरवर्ड करें.
- टेलीमार्केटिंग और एफलिएट मार्केटिंग के लिए बल्क में मैसेज ना करें. लेकिन यउि आपका यही काम है तो आप बिजनेस अकाउंट से मैसेज करें.
- किसी को भी अश्लील कंटेंट ना भेजें.
इसे भी पढ़े:- Bank Holiday: जल्दी से निपटा लें बैंकों का अटका काम, मई में रहने वाली है 14 दिनों की छुट्टी, देखें पूरी सूची