UP Weather Update: यूपी में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ी, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली है. वहीं, गुरुवार को भी गोरखपुर समेत अन्य जिलों में तेज हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 13 मई तक प्रदेश में लगातार गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार है.
UP Weather: आगरा में गर्मी से राहत, दिन भर चली हवा
बता दें कि प्रदेश में मंगलवार को सबसे गरम शहर रहे आगरा में बुधवार को हवा ने शहरवासियों को कुछ पहुंचाई. वहीं दिनभर हवा चलने से अधिकतम तापमान में गिरावट आई. आगरा प्रदेश के गरम शहरों में तीसरे स्थान पर रहा. इसके अलावा, मौसम विभाग ने गुरुवार व शुक्रवार को बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताया है.
44.4 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान
दरअसल, मंगलवार को आगरा में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था, जो कि सीजन का सबसे गरम दिन रहा था. दिनभर गरम हवा चलती रही, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया वहीं, रात को मौसम में बदलाव देखने को मिला था.
इसे भी पढ़े:- Aaj Ka Rashifal: इन राशि के जातकों के लिए मिश्रित परिणामों वाला रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल