Lok Sabha Elections 2024: कुल सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान हो चुका है. वहीं, बाकी के बचें तीन चरणों में होने वाले मतदान के लिए सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में जोर सोर से लगी हुई है. इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार नामांकन करने वाले है.
Lok Sabha Elections: पीएम मोदी ने किया रोड शो
हालांकि इससे पहले उन्होंने वाराणसी में 6 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. बता दें कि सोमवार की शाम ही वो वाराणसी पहुंच गए थे, जहां उन्होंने रोड शों किया. पीएम मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके अपना रोड शो शुरू किया है, जो काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर- 4 पर समाप्त हुआ. उनका ये रोड शो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के गेट चौराहे से शुरू हुआ. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएचयू के संस्थापक ‘महामना’ पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
दाखिल करेंगे अपना नामांकन
रोड शो के बाद प्रधानमंत्री सोमवार की रात में वाराणसी में ही रूके. वहीं, मंगलवार को पीएम सुबह 10:15 बजे काल भैरव के दर्शन-पूजन के लिए काल भैरव मंदिर पहुंचे है. इसके बाद वह NDA नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके करीब 11:40 बजे वो अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
इसे भी पढ़े:- Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़िए दैनिक राशिफल