Weather: मई महीने में झुलसा देने वाली गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. दोपहर के समय लोगों का घरों से बाहर निकलना दुभर हो गया है. वही, मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को राजधानी दिल्ली का तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे अधिक तापमान है. जबकि इससे पहले 8 मई को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.
Weather: दिल्ली एनसीआर का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. वहीं, शनिवार से आगामी 7 दिनों के लिए राजधानी दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर लू चलने के आसार हैं. इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
Weather: यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
वहीं, उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से तापमान में कुछ गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी चार-पांच दिनों में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. शुक्रवार से सोमवार तक आगरा क्षेत्र में लू चलने के आसार हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि, गोरखपुर में मौसम साफ रहेगा और तापमान 40 डिग्री तक रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो मई महीने में गर्मी से राहत की कम ही संभावना है. हालांकि, कुछ जिलों में छिटपुट बारिश देखी जा सकती है.
Weather: अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में भी गर्मी बढ़ने की संभावना है. हालांकि, देहरादून, उत्तरकासी, रुद्रप्रयाग सहित कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, मध्य भारत और गुजरात में आने वाले 4-5 दिनों तक तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. जबकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज आंधी व आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भी लू चलने का पूर्वानुमान है.
इसे भी पढ़े:-Aaj Ka Rashifal: आज वृषभ और तुला राशि वालों को हो सकती हैं नौकरी संबंधी परेशानियां, पढ़ें दैनिक राशिफल