ICSI CS 2024: सीएस एग्जीक्यूटिव जून परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, 2 जून से होगा एग्जाम

ICSI CS Admit Card 2024: सीएस एग्जीक्यूटिव जून 2024 परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने सीएस एग्जीक्यूटिव जून 2024 परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए आवश्‍यक प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है.

ऐसे में जिन अभ्‍यर्थियों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया था वो ICSI की आधिकारिक वेबसाइट, icsi.edu.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. संस्थान द्वारा एग्जाम शेड्यूल के अनुसार एग्जीक्यूटिव की परीक्षाएं 2 जून से 10 जून तक आयोजित की जाएगीं

ICSI CS Admit Card 2024: इन स्टेप में करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

सीएस एग्जीक्यूटिव जून 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

इसके बाद होम पेज पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक एक्टिव किया गया है या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी स्टूडेंट्स सम्बन्धित पेज पर जा सकते है और वहां ये अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है.

हालांकि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना 17-डिजिट का रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करना होगा.

ध्‍यान देने योग्‍य बातें

वहीं, स्‍टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद एक बार अपने व्यक्तिगत विवरणों (नाम, माता/पिता का नाम, जन्म-तिथि, फोटो, आदि) की अच्‍छे से जांच कर लें. यदि इनमें कोई त्रुटि है तो सुधार के लिए तुरंत ICSI की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं. अन्‍यथा आपको परीक्षा से वंचित किया जा सकता है.

इसे भी पढ़े:- Heat Wave: भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्‍तर भारत के कई इलाके, IMD ने पांच दिनों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *