Weather Updates: इस साल मानसून तय समय से छह दिन पहले ही उत्तरी पश्चिम बंगाल पहुंच गया है. बता दें कि आईएमडी ने इसके छह जून तक राज्य में प्रवेश करने की संभावना जताई थी. वहीं, उत्तर भारत समेंत देश के विभिन्न हिस्सों और पहाड़ी इलाकों में जारी भीषण लू व गर्मी के बीच शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चली और बादल छा गए.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत समेत देश के अन्य भागों में अगले दो दिनों में भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश में एक से चार जून तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले दो तीन दिनों में भीषण लू से राहत मिल सकती है.
Weather Updates: असम में बाढ़ से 3.5 लाख लोग प्रभावित
वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कोंकण और गोवा में अगले पांच दिनों के दौरान, मध्य महाराष्ट्र में दो से पांच जून के बीच हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. आपको बता दें कि असम में रेमल चक्रवात के बाद हुई लगातार बारिश के बाद से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. अधिकारियों के अनुसार, राज्य के करीब 11 जिलों के 3.5 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
Weather Updates: मानसून ने पकड़ी रफ्तार
दरअसल, केरल में समय से पहले शुरू हुए दक्षिण पश्चिम मानसून के तेजी पकड़ने के साथ ही कई जगह भारी बरसात और भूस्खलन हुई, जिससे राज्य के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और पेड़ उखड़ गए. लगातार बारिश से राज्य के ऊपरी इलाकों कोट्टायम और इडुकी जिलों में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से 24 घंटे में भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. साथ ही केरल और लक्षद्वीप में समुद्र तटीय क्षेत्रों में खराब मौसम के कारण मछुआरों को मछली पकड़ने की गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: आज वृषभ, सिंह समेत इन राशि के जातकों को होगा धन लाभ, जानिए सभी राशियों का हाल