Lok Sabha Chunav Results: लोकसभा चुनाव 2024 का के नतीजों का रुझान मिलना शुरू हो गया है. इस दौरान एनडीए की बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं विपक्षी गठबंधन भी कांटे की टक्कर दे रहा है. इस बार का लोकसभा चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक है और यदि एनडीए को जीत मिली तो पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद पीएम मोदी ऐसे पीएम होंगे, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.
Lok Sabha: यूपी में 33 सीटों पर सपा आगे
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह साढ़े नौ बज तक उत्तर प्रदेश में 33 सीटों पर सपा आगे चल रही है. जबकि भाजपा 28 सीटों पर आगे है. वहीं, कांग्रेस भी 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. बात करें रालोद की मो वो भी एक सीट पर आगे चल रही है.
इसे भी पढ़े:- Aaj Ka Rashifal: आज मेष, मिथुन समेत इन राशि वालों को मिलेगी कोई शुभ सूचना, पढ़ें दैनिक राशिफल