UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल आज यानी 30 जून को समाप्त हो रहा है. कयास लगाया जा रहा था कि इस बार भी दुर्गा शंकर ही मुख्य सचिव होंगे, लेकिन उम्मीद के उलट आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव बनाए गए है. आज वो अपना कार्यभार संभालेंगे. आईएएस मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव और आईआईडीसी दोनों होंगे.
योगी के भरोसमंद अधिकारी में गिनती
मनोज कुमार सिंह 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं. वे सीएम योगी आदित्यनाथ के बेहद भरोसेमंद माने जाते हैं. यही वजह है कि पिछले बहुत समय से वे कृषि उत्पादन आयुक्त और अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे थे. इससे पहले मनोज कुमार सिंह ललितपुर, पीलीभीत, गौतम बुद्ध नगर और मुरादाबाद के जिलाधिकारी रह चुके हैं. उन्होंने ग्राम विकास आयुक्त की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है. वे मुरादाबाद के मंडल आयुक्त भी रहे हैं. उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायती राज जैसे अहम विभागों के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी भी निभाई. मनोज कुमार भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं.
राधा एस चौहान आज हो रही हैं रिटायर
1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा एस चौहान आज रिटायर हो जाएंगी. वह केंद्र में केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) में सचिव के पद को संभाल रही हैं. शनिवार को डीओपीटी के सचिव का अतिरिक्त चार्ज 1984 बैच के अधिकारी और गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को दे दिया गया.
ये भी पढ़ें :- खत्म हुआ 17 साल का वनवास! भारतीय टीम ने जीता टी20 विश्व कप 2024 का खिताब, जानिए किस टीम को मिली कितनी राशि