UP Digital Attendance: यूपी सरकार ने डिजिटल हाजिरी लगाने को लेकर शिक्षकों को राहत दी है. दरअसल कई दिनों से शिक्षक डिजिटल हाजिरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. अब शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में टीचरों को अब किसी भी समय डिजिटल हाजिरी लगाने की छूट प्रदान की गई है. इसके साथ ही ग्रेस पीरियड भी दिया गया है. हालांकि छूट सीमित समय तक है.
इससे पहले सुबह 7:30 बजे तक टीचर्स को स्कूल पहुंचना होता था और 8 बजे तक हाजिरी लगानी होती थी. वहीं स्कूल में छुट्टी होने के बाद दोपहर 2:00 बजे तक हाजिरी लगाने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन उत्तर प्रदेश के 6 लाख 35 हजार टीचर ये सरकारी आदेश मानने को तैयार नहीं हुए. हाजिरी लगाने के लिए सभी सरकारी स्कूलों में दो टैबलेट दिए गए थे, फिर भी शिक्षक डिजिटल हाजिरी नहीं लगा रहे थे.
सीएम योगी ने बुलाई थी बैठक
शिक्षकों ने आरोप लगाया था कि एक भी मिनट देर होने पर जिस एप (प्रेरणा एप) पर हाजिरी लगानी होती थी वो नहीं खुलता है. इसी एप से शिक्षकों को अपनी और स्टूडेंट की हाज़िरी लगाने को कहा गया था. दिलचस्प बात ये है कि स्टूडेंट की डिजिटल हाज़िरी लग रही है लेकिन शिक्षक अपनी अटेंडेंस नहीं लगा रहे हैं. टीचरों की ओर से ये भी कहा गया कि इंटरनेट नेटवर्क काम नहीं करने से डिजिटल हाजिरी लगाने में असुविधा होती है. टीचर और शिक्षा विभाग में जारी तनातनी के बीच 11 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक बुलाई थी. इसी बैठक के बाद सरकार ने यह स्टैंड लिया है.
शिक्षक कर रहे थे विरोध प्रदर्शन
इस मामले को लेकर शिक्षक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान महिला शिक्षकों ने व्हाट्सएप पर काली डीपी लगाकर विरोध जताया था. इसके अलावा स्कूलों, ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर शिक्षक संघ और शिक्षक लगातार काली पट्टी बांधकर अपना विरोध सामने रख रहे थे. जिसके वजह से एक भी शिक्षक डिजिटल रूप से अपनी हाजिरी नहीं लगा रहे थे. जिसके बाद अब सरकार ने शिक्षकों को राहत दे दी.
छूट सीमित समय के लिए
सरकारी स्कूलों में डिजिटल हाज़िरी में छूट देने को लेकर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की सफ़ाई सामने आई है. उनका कहना है कि ये छूट तब तक के लिए दी गई है जब तक प्रेरणा एप में आ रही तकनीकी खराबी ठीक नहीं हो जाती. प्रमुख सचिव एम सुंदरम ने बताया कि कई टीचर डिजिटल हाज़िरी लगाना नहीं सीख पाए हैं. ऐसे में उन लोगों को ट्रेनिंग देने की आवश्यकता है.
टीचर्स को प्रशिक्षण देने के बाद और तकनीकी खराब दूर हो जाने के बाद फिर से डिजिटल हाज़िरी लगाने के लिए सुबह स्कूल खुलने के समय आठ बजे तक का ही रहेगा. इसमें आधे घंटे के ग्रेस पीरियड दिया गया है. मतलब हाजिरी लगाने का समय सुबह 8:30 बजे तक रहेगा. इसी तरह स्कूल की छुट्टी दो बजे होती है. इसमें भी आधे घंटे का ग्रेस पीरियड दिया गया है, यानी मतलब 2:30 बजे तक डिजिटल हाज़िरी लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- J&K: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को दी दिल्ली के एलजी की तरह शक्तियां