Weather Report: दिल्ली-NCR में फिर लौटेगा बारिश का दौर, जानें कैसा रहेगा यूपी का मौसम  

Weather Report: इन दिनों देशभर के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. उत्‍तराखंड औ हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बन कर बरस रही है. वहीं बीते दिनों राजधानी दिल्ली में भी मूसलाधार बारिश हुई थी. अब एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर वापस आने वाला है. बारिश के लौटने से दिल्लीवालों को फिर गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आज, 06 अगस्त से अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में इस पूरे हफ्ते ही मौसम सुहावना रहने वाला है. आज रात हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस बीच 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. वहीं 07 और 08 अगस्त को भी मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि 09 अगस्त और 10 अगस्त को आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. 11 अगस्त और 12 अगस्त को दिल्ली में बारिश या गरज के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं. इस बीच अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. 11 और 12 अगस्त के बीच अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक पहुंचने की उम्‍मीद है.  

स्काईमेट वेदर का अनुमान

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अभी पाकिस्तान और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना डिप्रेशन पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया है. पाकिस्तान के मध्य क्षेत्रों पर अच्छे से बने निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर हो गया है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और 06 अगस्त की शाम तक कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना जताई गई है. वहीं, समुद्र तल पर पूर्व-पश्चिम  ट्रफ अब मध्य पाकिस्तान के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर आगरा, वाराणसी, गया, जमशेदपुर, कोंटाई और फिर दक्षिण-पूर्व दिशा में पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है.

उत्‍तर प्रदेश में भी हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना जताई गई है। 07 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में लगभग सभी हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्‍मीद है. 08 और 09 अगस्त को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. ये स्थिति 11 अगस्त तक बने रहने का अनुमान जताया गया है.

उत्‍तराखंड का हाल

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 3-4 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देहरादून और बागेश्वर में आज से ही भारी बारिश हो सकती है. उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. इस बीच मौसम विभाग ने लोगों से पहाड़ों की यात्रा न करने की सलाह दी है. वहीं 08 अगस्त के बीच बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की उम्‍मीद है.

7 अगस्त को इन राज्यों में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, दिल्ली और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें :- भारत में चिप मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के लि‍ए फैक्ट्री का हुआ भूमि पूजन, जानें कब से होगा प्रोडक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *