UP Police Constable Exam: 30 तारीख को होने वाली यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

 UP Police Constable Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 30 अगस्‍त को होने वाली यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा उस दिन होनी है, वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए डायरेक्ट लिंक और अन्य डिटेल नीचे दिए गए हैं. इस परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्‍तेमाल करना होगा.

UP Police Constable admit card 2024: Direct link to download

  कब आएंगे 31 अगस्त की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

31 अगस्त की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख से तीन दिन पहले – 28 अगस्त को (संभवतः सुबह 12 बजे) जारी किए जाएंगे.

इस दिन शुरू हुई परीक्षा

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हुई थी. पहले दिन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले 79.11 प्रतिशत उम्मीदवार दो शिफ्ट में परीक्षा में शामिल हुए. पहली शिफ्ट में कुल 4,09,720 कैंडिडेट्स ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए और 3,21,265 अभ्यर्थी शामिल हुए. दूसरी शिफ्ट में 4,09,880 उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए और 3,27,167 अभ्यर्थी शामिल हुए.

24 अप्रैल को, 8,24,573 उम्मीदवारों (दोनों शिफ्ट) में से 6,57,443 जिन्होंने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे, परीक्षा में उपस्थित हुए. तीसरे दिन यानी 25 अगस्त 6,78,767 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. बोर्ड ने बताया कि उस दिन दोनों शिफ्टों के लिए 8,20,150 अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए. यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों के लिए लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 48,17,441 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था.

UP Police Constable Admit Card 2024: ऐसे करें डाउनलोड एडमिट कार्ड

सबसे पहले यूपी पुलिस बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.

फिर 30 अगस्त की परीक्षा के लिए कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक ऑप्‍शन को खोलें.
इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन टैब ओेपेन करें.
अब अपना लॉगिन डिटेल भरें.
अंत में इसे सबमिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

ये भी पढ़ें :-Magnetic Launcher: अब चांद से हीलियम निकालने की हो रही तैयारी,1.5 लाख करोड़ में तैयार होगा स्पेस लॉन्चर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *