UP: यूपी में दिखने लगा ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ का असर, 13 महीने में 50 हजार से ज्यादा अपराधियों को कोर्ट से दिलाई गई सजा

UP: प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ का अब यूपी में असर दिखने लगा है. डीजीपी के इस मुहीम के अंतर्गत 13 महीने में ही करीब 50 हजार से अधिक अपराधियों को कोर्ट से सजा दिलाई गई है. बता दें कि डीजीपी ने “ऑपरेशन कनविक्शन” की शुरूआत 1 जुलाई 2023 को किया था, जिसके बाद महज 13 महीने 10 दिन में 50010 अपराधियों को कोर्ट से सजा दिलाई गई.

कोर्ट में सजा दिलाये गए अपराधियों में 87 माफिया, बच्चों और महिला संबंधी अपराध करने वाले 6944 ,गंभीर और सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देने वाले 15541 अन्य अपराधों में 27438 दोषी शामिल है. इसमें 29 मामलों में 44 दोषियों को मृत्यु दंड की सजा हुई है. इसके अलावा 2453 मामलों में 4953 दोषियों को उम्र कैद की सजा दिलाई गई.

हर महीने 20 अपराधियों सजा दिलाने का टारगेट

दरअसल, डीजीपी प्रशांत कुमार ने “इन्वेस्टिगेशन ,प्रॉसीक्यूशन एवं कनविक्शन” के फॉर्मूले पर चलने के लिए स्पेशल पोर्टल बनाया था. इसके माध्‍यम से हर जिले को हर महीने 20 मामलों में सजा कराने का टारगेट दिया गया था. इसमें माफिया, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध, हत्या, लूट, डकैती, अवैध धर्म परिवर्तन एवं अन्य अपराधों के 20-20 मामलों में हर महीने सजा कराने का टारगेट दिया गया था. जिसके बाद कोर्ट में प्रभावी पैरवी के जरिए अपराधियों को सजा दिलाई गई.

इस ऑपरेशन का मकसद

डीजीपी के इस ऑपरेशन का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि पुलिस ने जहां पुराने मामलों को तेजी से निपटाया, साथ ही नए मामलों में भी तेजी देखने को मिली. इतना ही नहीं इस ऑपरेशन से माफियाओं और परदहियों में भी कड़ा संदेश दिया गया कि अब मामला लटकेगा नहीं और कानून के तहत सजा होगी. डीजीपी प्रशांत कुमार ऑपरेशन की सफलता का श्रेय प्रभावी विवेचना और पैरवी को दिया है.

इसे भी पढें:-UP Police Constable 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, ऑब्जेक्शन लिंक भी एक्टिव


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *