Delhi: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी अब इस केंद्र शासित प्रदेश की नई सीएम होंगी. आज आम आदमी पार्टी की विधायक दल की मीटिंग में इस पर फैसला हुआ कि आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायक दल की बैठक में खुद आम आदमी पार्टी के प्रमुख ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर विधायकों ने खड़े होकर अपनी मुहर लगा दी.
आपको बता दें कि आतिशी ऐसी तीसरी महिला है, जो दिल्ली की मुख्यमंत्री होंगी. हालांकि इससे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं.
शिक्षा नीति में आतिशी की अहम भूमिका
दरअसल, दिल्ली की शिक्षा नीति बनाने में भी उनकी अहम भूमिका रही है. आतिशी को केजरीवाल और सिसोदिया दोनों का विश्वासपात्र माना जाता है. बीते कुछ समय से करीब 18 विभागों को संभाल रहीं आतिशी के पास अब प्रशासन का अच्छा अनुभव है. वह पार्टी के पक्ष को मजबूती से मीडिया के सामने रखती रही हैं. कहा जा रहाहै कि आतिशी को सीएम बनाकर केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले आधी आबादी को भी साधने की कोशिश की है.
इसे भी पढें:-काम और धन का त्याग करने वाले भी नहीं कर सकते कीर्ति का त्याग: दिव्य मोरारी बापू