J&K Elections1st Phase: आज जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग की जा रही है. लोकतंत्र के इस महापर्व में सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए सुबह से ही मतदान जारी है, जो शाम छह बजे समाप्त होगी. वहीं, जिन मतदान केंद्रों पर आखिरी समय तक भी मतदाताओं की कतारें होंगी तो वहां मतदान समय अवधि बढ़ाने का प्रावधान रहेगा.
वहीं, जम्मू-कश्मीर हो रहे विधान सभा के चुनाव को लेकर वहां की जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हर पोलिंग बुथों पर लोगों की लंबी लंबी कतारे लगी हुई है, और मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे है.
एलजी ने की मतदान करने की अपील
इसी बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि “आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. मैं उन सभी मतदाताओं से अपील करता हूं जिनके विधानसभा क्षेत्र में आज पहले चरण में मतदान हो रहा है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें. मैं विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं और पहली बार मतदान करने वालों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं.”
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात
इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में उपायुक्त एवं DM राजेश कुमार शवन ने कहा कि “विधानसभा चुनाव के दौरान सभी बुथों पर विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है… ताकि लोग निडर होकर अपने घरों से निकलें और अपना मत डालें…कंट्रोल रूम से सब चीजों पर निगरानी की जा रही है…”
इसे भी पढें:-UP DELEd Form 2024: आज से शुरू होगा यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन, यहां से करें आवेदन