karwa chauth 2024 Mehndi Designs: बेहद ट्रेंडी हैं ये मेहंदी डिजाइंस, देखते ही हाथ चूम लेंगे पति

Karva Chauth Mehndi Designs 2024: करवा चौथ का त्योहार भारतीय महिलाओं के लिए बेहद ही खास होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं, जिसमें मेहंदी लगाने का भी विशेष महत्व है. इस मौके पर सभी महिलाएं चाहती है कि उसकी मेहंदी सबसे अलग और आकर्षक दिखे. ऐसे में यदि आप भी करवा चौथ के लिए अनोखी और दिलकश मेहंदी डिज़ाइन की तलाश में हैं, तो इन डिजाइंस को सेव कर लें.

Karva Chauth Mehndi Designs 2024: करवा चौथ के लिए ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन

यह मेहंदी डिजाइन करवा चौथ के खास मौके पर आप लगवा सकती हैं. इसमें मुंडेर पर बैठा मोर, मंगल कलश और कमल के फूलों वाला यह डिजाइन ट्रेडिशनल और मॉडर्न का खूबसूरत मेल है. लड़ियों और जालीदार डिजाइन की वजह से यह भरा-भरा भी लग रहा है.

वहीं, यदि आप भरी-भरी मेहंदी नहीं लगवाना चाहती हैं, तो इस तरह का डिजाइन आपके लिए परफेक्‍ट होगा. इन दिनों ऐसा डिजाइन काफी ट्रेंड में भी हैं. इसमें गोल-गोल आकार वाली और बारीक पत्तियों से सजी यह डिजाइन हर ड्रेस के साथ अच्छी लगती है और करवा चौथ पर तो आपकी खूबसूरती में चार चांद ही लगा देगी.

इसके अलावा, बड़े फूलों और लडि़यों वाला यह डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंडी है. ऐसे डिजाइन आप खुद भी बड़ी आसानी से बना सकती हैं. यह मोटी और बारीक डिजाइन वाली लडि़यों और फूलों से सजी यह मेहंदी आपके हाथों की खूबसूरती को तो बढ़ाएगी ही, आपके पति भी हाथ चूम लेंगे.

वहीं, अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और आप हाथों पर भरी-भरी डिजाइन वाली मेहंदी लगवाना चाहती हैं तो इस प्रकार का डिजाइन आपके लिए बिल्‍कुल परफेक्‍ट होगा. कलाई पर ऐसी डिजाइन चूड़ियों के बीच काफी खूबसूरत दिखेंगी. भरा होने की वजह से इसका रंग भी काफी गहरा आएगा.

इन सबसे से अलग यदि आपको अरेबियन स्‍टाइल मेहंदी पसंद है तो इस बार आप ऐसा डिजाइन बनवा सकती हैं. यंग लड़कियों के बीच इस तरह का डिजाइन काफी पॉपुलर हो रहा है. लाल-हरी चूड़ियों के साथ ये मेहंदी डिजाइन और भी खूबसूरत दिखेगी.

इसे भी पढें:-Karwa Chauth 2024: इस साल कब रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत? जानिए क्‍या है पूजा का शुभ मूहुर्त


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *