Sensex Opening Bell: कारोबारी हफ्ते में आज लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. हालांकि शुरुआती समय में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिखें. कारोबार में सेंसेक्स 57.52 अंक बढ़कर 80,291.59 पर कारोबार करता नजर आया, जबकि निफ्टी 26.70 अंक बढ़कर 24,301.60 पर जा पहुंचा.
इन शेयरों में दिखा बदलाव
हालांकि विश्लेषकों को डेरिवेटिव अनुबंध निपटान के कारण व्यक्तिगत शेयरों में अस्थिरता बढ़ने की आशंका है. कारोबार के शुरू में रियल्टी, एफएमसीजी, मीडिया में एक एक प्रतिशत देखने को मिली, वहीं आईटी इंडेक्स में एक फीसदी की गिरावट आई. इसके अलावा, निफ्टी पर अदानी एंटरप्राइजेज, एचडीएफसी लाइफ, अदानी पोर्ट्स, एचयूएल, कोल इंडिया प्रमुख लाभ में रहे, जबकि आयशर मोटर्स, एमएंडएम, इन्फोसिस, सिप्ला, ट्रेंट में गिरावट रही. बीएसई मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
इसे भी पढें:- Gold Price Today : गिरने के बाद संभला सोना, चांदी में भी आई नरमी, जानिए राजधानी में किस लेवल पर ट्रेंड कर रहे गोल्ड सिल्वर