नई दिल्ली सीट जीतने के बाद पैतृक गांव पहुंचे प्रवेश वर्मा,भैरव मंदिर में टेका मत्‍था

Parvesh Verma: नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को करारी शिक्‍सत दी है. शनिवार को सामने आए चुनावी परिणामों में शानदार जीत के बाद भाजपा उम्‍मीद्वार प्रवेश वर्मा अपने पैतृक गांव मुंडका पहुंचे. जहां उन्होंने भैरव मंदिर में मत्था टेका और बाद में घेवरा स्थित साहिब सिंह वर्मा की समाधि पर गए.

वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी थी. हम यहां से जीते हैं. मैं दिल्ली के सभी मतदाताओं का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने भाजपा के समर्थन में अपना मत दिया. मेरे प्रति मेरे गांव के लोगों का असीम प्रेम रहा है. इस चुनाव में भी गांव के लोगों ने काफी मेहनत की है.

कुछ चुनौतियां सामने आएंगी लेकिन…

प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि मैं यह कहना चाहता हूं कि भाजपा सरकार दिल्ली देहात के लिए अच्छा काम करेगी. सारी कॉलोनियों के लिए जो भी काम रुके हुए हैं, वह पूरे किए जाएंगे. हमारे नेता डॉ. साहिब सिंह के अधूरे सपने को पूरा किया जाएगा. साथ ही प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढ़ाएंगे. बहुत सारे काम करने हैं. कुछ चुनौतियां भी सामने आएंगी. लेकिन, मेरे गांव के लोगों के प्रेम और स्नेह से इसे भी पूरा करेंगे.

मेरे जीवन का सबसे प्रेरणादायक क्षण…

हालांकि इससे पहले उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर अपने एक पोस्‍ट के जरिए पूज्यनीय पिताजी स्वर्गीय डॉ. साहिब सिंह को याद कर उन्हें नमन किया और पूज्यनीय माताजी से नई दिल्ली के देवतुल्य परिवारजनों द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने की शक्ति का अमूल्य आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही उन्‍होंने कहा कि परिवार के सभी सदस्यों के साथ यह पल मेरे जीवन का सबसे प्रेरणादायक क्षण है.

छटा अंधेरा निकला सूरज….

वहीं, एक अन्‍य पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा कि “अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, कमल खिल गया. दिल्ली ने विकास चुना है. ये जीत दिल्ली के विश्वास की है. ये जीत दिल्ली के भविष्य की है. उनहोंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की मेहनत और दिल्ली की जनता के विश्वास का आभारी हूं.”

इसे भी पढें:-दिल्‍ली में समाप्‍त हुआ भाजपा के 27 साल का वनवास, कौन बनेगा मुख्यमंत्री? प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिया जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *