Holi alert: इस साल रमजान के महीने में ही होली पड़ रही है. इतना ही नहीं, होली के दिन जुम्मा भी है. ऐसे में यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने होली समेत आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मातहतों को सख्त दिशा-निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि होलिका के जिन स्थानों पर पूर्व में विवाद हो चुका है, वहां वरिष्ठ अधिकारी स्वयं भ्रमण करें.
इसके साथ ही उन्होंने होलिका दहन के समय अग्निशमन वाहनों के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए. यूपी के डीजीपी ने कहा कि होली शुक्रवार (जुमे) के दिन होने की वजह से अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए. अराजक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई करें.
नई परंपरा शुरू करने की अनुमति न दी जाएं
उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में होली से संबंधित विवादों एवं मुकदमों की समीक्षा करके प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करा ली जाए. मिश्रित आबादी के क्षेत्रों, जुलूस के मार्गों विशेषकर जंक्शन प्वाइंट्स एवं कम्युनल हॉट स्पॉट्स पर पर्याप्त जनशक्ति की तैनाती करें. सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा से चेकिंग भी कराएं. त्योहार पर कोई नई परंपरा शुरू करने की अनुमति न दी जाए.
दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
इसके अलावा, क्विक रिस्पांस टीमें बनाकर दंगा नियंत्रण उपकरणों समेत तैयारी हालत में रखा जाए. सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना, चौकी तथा बीट स्तर के कर्मियों को भी सचेत व सक्रिय रखा जाए. हर छोटी से छोटी सूचना को भी गंभीरता से लेकर तत्परता से विधिक कार्रवाई करें. अवैध जहरीली शराब से होने वाली किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आबकारी विभाग एवं स्थानीय मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर सचल दस्ते के रूप में छापेमारी व आकस्मिक चेकिंग की जाए. इसके अलावा, अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखें और आकस्मिक चिकित्सा सेवायें दिन-रात सुचारू रहें.
इसे भी पढें:- Holika Dahan 2025: होलिका दहन के दिन भूलकर भी न करें ये काम, जीवन में झेलनी पड़ सकती है मुसीबतें