Holi 2025: सीएम योगी ने होलिका दहन पर लोगों को दी बधाई, कहा- बुराइयों का दहन कर सौहार्द और…

Holi 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को होलिका दहन के पावन पर्व पर शुभकामाएं दीं. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने होलिका दहन को असत्य, अत्याचार, अराजकता और अहंकार पर विजय का प्रतीक बताया.

सीएम योगी ने अपने पोस्‍ट में लिखा कि असत्य, अत्याचार, अराजकता और अहंकार पर विजय के प्रतीक होलिका दहन की प्रदेशवासियों को बधाई. आइए… आज के इस पावन पर्व पर हम सामाजिक बुराइयों का दहन कर जीवन में सौहार्द और समरसता के भाव को आत्मसात करने का संकल्प लें.

एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ाता है होली

दरअसल, होली हिन्दू धर्म में प्रमुख त्यौहारों में से एक है. वही, इस दिन होलिका दहन का पर्व एक विशेष महत्व रखता है और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक माना जाता है. बता दें के यह पर्व सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही नहीं महत्वपूर्ण बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ाता है.

सीएम योगी ने किया ये आह्वान

इस दौरान सीएम योगी ने अपने इस संदेश में समाज में नफरत, असहमति और असमानताओं को खत्म करने के लिए सभी से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया है. उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में कहा कि इस दिन हमें अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना के लिए संकल्प करना चाहिए. समाज में सौहार्द और समरसता को बढ़ावा देने के लिए हर व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और अपने आस-पास के वातावरण को शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाना चाहिए.

इसे भी पढें:-Holika Dahan 2025: होलिका दहन के दिन भूलकर भी न करें ये काम, जीवन में झेलनी पड़ सकती है मुसीबतें


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *