Anti-Eve teasing squad: राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब यूपी की एंटी रोमियो स्क्वाड की तर्ज पर एंटी-ईव टीजिंग स्क्वाड बनेगा. इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने एक विज्ञप्ति भी जारी की है. दिल्ली में बनने वाले इस स्क्वाड का नाम “शिष्टाचार स्क्वाड” होगा, जिसके तहत राजधानी के हर जिले में 2 स्क्वाड तैनात होंगे. इसमें एसीपी, क्राइम अगेंस्ट वूमेन इन स्क्वाड के हेड होंगे. इसके अलावा, हर स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और 8 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल होंगे, जिनमें 4 महिला पुलिसकर्मी भी होंगी.
पब्लिक प्लेस पर सादे कपड़ों में रहेंगे पुलिसकर्मी
इस स्क्वाड में स्पेशल यूनिट से एक पुलिसकर्मी तकनीकी सहायता के लिए साथ रहेगा. एंटी-ईव टीजिंग स्क्वाड के पास कार और दोपहिया वाहन भी रहेंगे, जिनकी तैनाती सभी संवेदनशील इलाकों में होगी. स्क्वाड में तैनात पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में रहेंगे. ये लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी चेकिंग करेंगे और पीड़ितों को शिकायत देने के लिए मोटिवेट करेंगे. इसके अलावा, आरडब्ल्यूए और लोकल वालिंटियर के संपर्क में भी रहेंगे, जिससे संवेदनशील जगहों की जानकारी मिल सके. इतना ही नहीं, हर हफ्ते स्क्वाड एक ड्राइव करेगा, जिसकी रिपोर्ट सीनियर अफसरों को देनी होगी.
यूपी में एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन
आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2017 में ही मनचलों पर कार्रवाई के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड बनाने का फैसला किया, जिसका मकसद राज्यभर में स्कूलों और कॉलेजों के बाहर लड़कियों से छेड़छाड़ पर लगाम लगाने का था. इस स्क्वाड के तहत हर थाने में विशेष दस्ते बनाए गए. साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया.
इस स्क्वाड का काम महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले लोगों को पकड़ना और उनके खिलाफ कार्रवाई करना था और अब इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में भी एंटी-ईव टीजिंग स्क्वाड बनाने की कवायद की जा रही है.
इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: सोमवार को इन राशिवालों की चमकेगी किस्मत, बढ़ेगा मान-सम्मान, पढें दैनिक राशिफल