Fatehpur Murder: यूपी के फतेहपुर के हथगांव के अखरी गांव में दिनदहाड़े गोली मारकर तीनों लोगों की हत्या कर दी गई. ट्रिपल मर्डर की इस घटना से सनसनी फैल गई है. मृतकों की पहचान किसान नेता पप्पू सिंह (50), उनके पुत्र अभय सिंह (22) और छोटे भाई रिंकू सिंह (40) के रूप में हुई है.
बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
बताया जा रहा है कि तीनों बाइक पर सवार होकर तहिरापुर चौराहे के पास पहुंचे ही थे, इसी बीच ट्रैक्टर पर सवार बदमाशों ने उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे तीनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर एसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ट्रैक्टर और बाइक के साइड न देने पर शुरू हुआ विवाद
शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रैक्टर और बाइक के साइड नहीं देने पर विवाद शुरू हुआ जो, कुछ ही देर में खुनीसंर्घष में बदल गया. इस दौरान किसान नेता सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस को शव उठाने से रोक दिया.
इसे भी पढें:- ‘भारत के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं…’, मुद्रा योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत में बोले PM मोदी