UPSC 2024: एएमयू के आसीए से तीन छात्रों ने  प्राप्‍त की सफलता, और बताया सफलता का मूल-मंत्र

Aligarh news : 22 अप्रैल को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा-2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार परीक्षा परिणाम में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए) के तीन छात्रों को सफलता मिली है। दो जम्मू-कश्मीर और एक शाहजहांपुर के रहने वाले छात्र ने कामयाबी हासिल की है।
एक साथ तीन छात्रों को सफलता मिलने की खुशी में अकादमी में खुशि‍यों की उठी है। शकील अहमद ने 506वीं रैंक, यासर अहमद भट्टी ने 768वीं रैंक और नजीर अहमद बिजरान ने 847वीं रैंक हासिल की है।


कुलपति प्रो. नईमा खातून ने छात्रों के यह सफलता हासिल करने पर बधाई दी है। सह कुलपति प्रोफेसर एम मोहसन खान, कुलसचिव मोहम्मद इमरान और आरसीए के निदेशक प्रो. मोहम्मद हसन ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इनकी सफलता अन्य छात्रों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरणा देगी।

मेहनत का मिला फल : शकील

यूपीएससी की परीक्षा में 506वीं रैक हासिल करने वाले शकील अहमद को सफलता का फल मिला। शाहजहांपुर के तिलहर के रहने वाले तसव्वुर हुसैन के बेटे शकील अहमद ने बताया कि एएमयू से वर्ष 2019 में बीटेक की पढ़ाई की थी। इसके पश्‍चात वह यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। दूसरे प्रयास में उन्हें सफलता यह सफलता प्राप्‍त हुई। उन्होंने भूगोल विषय को वैकल्पिक के तौर पर लिया था। उन्होंने कहा कि बचपन से ही वह आईएएस बनने का सपना देख रहे थे, जो अब हकीकत में बदल चुका है।

दूसरे प्रयास में मिली सफलता : यासिर

यूपीएससी की परीक्षा में 768वीं रैंक हासिल करने वाले यासिर अहमद भट्टी को दूसरे प्रयास में सफलता मिली। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में बाबा गुलाम शाह यूनिवर्सिटी जम्मू-कश्मीर से बीटेक की डिग्री ली थी। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मंजूर अहमद के बेटे यासिर ने बताया कि वह पिछले आठ साल से यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रैंक को और बेहतर करने का प्रयास करेंगे। हालांकि, पिछली बार उन्हें असफलता हाथ लगी थी, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और सफलता का और बढ़ते रहे।

पहले पीसीएस, यूपीएससी में मिली सफलता : नजीर

यूपीएससी की परीक्षा में 847वीं रैंक हासिल करने वाले नजीर अहमद बिजरान को पहले जम्मू-कश्मीर पीसीएस और अब यूपीएससी परीक्षा में सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल के गुलाम मुहीद उद्दीन के बेटे नजीर अहमद ने विस्‍तार से बताया है कि पिछली बार एक नंबर से यूपीएससी की परीक्षा क्वालिफाई नहीं कर पाया थे। मगर उन्होंने अपनी तैयारी जारी कर रखी थी। अब उन्‍हें सफलता मिल चुकी है।उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है और किताबों को सफलता का मूल मंत्र भी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *