Lucknow: उतरेटिया में ट्रेन पलटाने की साजिश,रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का दरवाजा

Lucknow news : उतरेटिया में मंगलवार रात रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा रखा मिला। ऐसा माना गया है कि अराजक तत्वों ने ट्रेन पलटाने की साजिश रची थी। मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस अधि‍कारियों ने सुरक्षा एजेंसियों साजिशकर्ताओं के बारे में पता लगाने का कोशि‍श कर रही हैं। सर्विलांस की मदद से अराजक तत्वों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के बयान के मुताबिक रेलवे कर्मी अनिल कुमार पांडे की ओर से केस दर्ज कराया गया है। अनिल ने बयान देते हुए कहा है कि बुधवार करीब 3:45 बजे उन्हें रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा रखने की सूचना मिली थी।  रात 3:45 के करीब लोहे के दरवाजे के ऊपर से ट्रेन गुजर गई। गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ। इस दौरान कई सारी ट्रेनें प्रभावित हो गई।

तड़के अनिल टीम के साथ पहुंचे घटनास्‍थल

बुधवार घटनास्थल पर तड़के अनिल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विशेष रुप से निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार बताया गया है कि मौके पर लोहे के दरवाजे के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त पाए गए। रेलवे कर्मियों ने ट्रैक और उसके आसपास मौजूद लोहे के दरवाजे और उसके हिस्से को वहां से हटाया इसके बाद ट्रेन का संचालन शुरू हो सका।

रेलवे अधकारियों द्वारा निराक्षण जारी

हाल में ही रहीमाबाद में भी रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का गुटका रखा गया था। ऐसा मानस गया है कि वहां भी ट्रेन पलटने की साजिश रची गई थी। इस दौरान पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने क्षतिग्रस्‍त घटनास्‍थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की थी। हालांकि, रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का गुटका किसने रखा था। इसके बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *