Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर देर रात कानपुर पहुंचा। हर तरफ दुख और विलाप का महौल था। शुभम के पिता की आंखों से भी आंसू नही रूक रहे थे। शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि कार्रवाई ऐसी होने चाहिए कि उनकी सात पीढ़ियां भी यहां किसी को मारने का दुस्साहस न करें।
सीएम रेखा गुप्ता ने शहीद लेफ्टिनेंट को दी श्रद्धांजलि
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे जाने वालों का पार्थिव शरीर बुधवार को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचा। तभी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शहीद नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को दुखद दिल से श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री ने नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल को गले से लगाया और सांत्वना दी। इस दौरान वह काफी भावुक हो गईं। शहीद लेफ्टिनेंट का पूरा परिवार भी वहां मौजूद रहा।
10 लाख रुपये की राशि मंजूर करने की घोषणा
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या की निंदा की और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर करने की घोषणा की। अधिकारियों का कहना है कि ये फैसले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में एक विशेष कैबिनेट बैठक में लिए गए, जिसे पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए बुलाया गया था और इस पर काफी चर्चा भी हुई।
विशेष सत्र बुलाने की सलाह
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर कैबिनेट ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की सलाह देने का फैसला किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार शाम को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को जम्मू में प्रातः 10.30 बजे मंत्रिपरिषद ने उपराज्यपाल को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की सलाह देने का निर्णय लिया है।
उपमुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कानपुर के शुभम द्विवेदी और नेपाल के सुदीप को श्रद्धांजलि अर्पित की है। दोनों का पार्थिव शरीर लखनऊ लाया गया है। पाठक ने कहा कि यह एक दुखद अवसर है… सरकार आतंकवादियों द्वारा किए गए इस कायराना हमले का उचित और कठोर जवाब देगी।
इसे भी पढ़ें :- UP: पीएम मोदी का कानपुर दौरा रद्द, टला इन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास