Pahalgam Attack: पीएम मोदी से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की मुलाकात, बोले- आतंकवाद नही करेंगे स्‍वीकार

Terror Attack: भाजपा के नेता दिलीप ने कहा, “…हमारे देश के सर्वश्रेष्‍ठ महात्‍मा गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी का देश है। जिन्‍होंने इस देश को शांति और अहिंसा का देश माना है। हमने हमेशा से लोगों को यही बताया है कि हम अपने देश में किसी भी आतंकवाद को स्वीकार नहीं करेंगे… इसी दौरान पीएम मोदी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं… आतंकवाद के खिलाफ भारत ने जो समाधान निकाला है, पूरा देश उनके साथ खड़ा है…”भारतीय सैनिकों ने इसका करारा और प्रभावी ढंग से जवाब दिया।

कश्‍मीर हमारा देश है और हम यहां आएंगे

अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने कहा है कि, “22 अप्रैल को घटी हुई घटना बहुत ही दुखद है। ऐसा कतई नहीं होना चाहिए था। इस घटना से सिर्फ हम ही नही बल्कि पूरा देश दुखी है… जानकारी के मुताबिक, सुनने में आया है कि यहां 90% बुकिंग रद्द हो गई हैं। आतंकवादी का संदेश ये है कि, कि कश्मीर में न आना। लेकिन ऐसा कभी नही होगा क्‍योकि कश्‍मीर हमारा है और हम यहां आएंगे। आतंकवादियों की विचारधारा को यही जवाब देना चाहिए। मुंबई में रहने के बाद मैं ये संदेश नहीं दे सकता था, इसलिए मैं यहाँ आया। लेकिन अगर मैं आ सकता हूँ, तो बाकी सब भी यहाँ आ सकता है…

आतंकवादियों को सजा मिलनी चाहिए जो उनकी कल्पना से परे हो’

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। हम सबको ये पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में निर्णय लेने की क्षमता है और उन निर्णयों पर खरे उतरने की भी क्षमता रखते हैं। आज मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जो कुछ भी कहा है, उससे देशवासियों का विश्वास मजबूत हुआ है और पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ मजबूती से खड़ा है कि आतंकवादियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो उनकी कल्पना से परे हो।”

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश को इंतजार है कि कब और कैसे इसके गुनहगारों को सजा दिया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही आतंक के सरगनाओं को मिट्टी में मिलाने की बात कर चुके हैं। ‘मन की बात’ में भी उन्होंने आतंकियों को कठोर सजा देने और पीड़ितों को न्याय देने की बात दोहराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *