लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर कार हदसे में दरोगा व कांस्टेबल की मौत,महिला सिपाही घायल

Raebareli Accident: रायबरेली में स्थित जगतपुर थाना क्षेत्र के जिगना इलाके में हुई एक जोरदार सड़क हादसा हुआ है। क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि दो गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। दो लोग प्रयागराज के और एक आगरा के निवासी हैं। जानकारी के अनुसार, इसमें एक महिला कांस्टेबल जख्मी हो गई हैं। सभी प्रयागराज से आ रहे थे, तभी ये हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों ने दम तोड़ दिया है, जबकि महिला कांस्टेबल घायल हैं। महिला कांस्टेबल को इलाज के लिए उच्च अस्पताल में भेजा गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दूसरी गाड़ी के बारे में पता लगाया जा रहा है, और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। घटना लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे के पास की है।

हादसे की जांच में पुलिस

रायबरेली में हुए इस सड़क हादसे के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, घायल महिला पुलिस कांस्टेबल पद पर हैं। हाईवे पर बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से ये घटना हुई। ये सभी लोग लखनऊ जा रहे थे कि तभी जिगना गांव के पास अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। सभी को घायल अवस्था में सीएससी जगतपुर पहुंचाया गया, जहां पर दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जगतपुर पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच कराई जा रही है। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें:1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस? जानें इसका इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *