UP : पढ़ाई छोड़ चुके छात्रों का खुद स्कूल में दाखि‍ला कराएगा शिक्षा विभाग, डोर-टू-डोर करेगा भ्रमण  

UP : प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा पांच व आठवीं पास छात्रों पर भी शासन की कड़ी नजर है। जो बच्‍चे आर्थिक परेशानियों के कारण पढ़ाई नही कर पाते, उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए शिक्षा विभाग प्रेरित करेगा।

डोर-टू-डोर भ्रमण कर अभिभावकों को प्रेरित

इसके लिए विभाग डोर-टू-डोर भ्रमण कर यह पता लगा रहा कि कौन से बच्चे स्कूल संस्थान में प्रवेश ले रहे हैं। यदि आगे पढ़ाई नहीं कर रहे हैं तो क्यों। भ्रमण करने के पश्‍चात इसका पता लगाया जा रहा है। जो बच्चे किसी कारणवश पढ़ाई नहीं कर रहे हैं, उनके अभिभावकों को प्रेरित कर बच्चों का नामांकन आगे की कक्षाओं में करवाया जाएगा।

बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाएगा

प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्तर की कक्षाओं में निशुल्‍क शिक्षा दी जा रही है वहीं बच्चों के लिए शासन स्तर से किताब, बैग, जूता-मोजा, यूनिफार्म से लेकर दोपहर भोजन तक की व्यवस्था है।

जानकारी के मुताबिक, इसके बाद भी तमाम बच्चे कक्षा पांच व आठ पास करने के बाद शिक्षा छोड़ देते हैं। आर्थिक स्थिति‍ ठीक न होने के कारण पढ़ाई की उम्र में ही काम करने में लगते हैं। ऐसे में जिले के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व कंपोजिट 885 विद्यालयों से कक्षा पांच व आठ में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों ने किस विद्यालय में प्रवेश लिया। वह पढ़ाई कर रहे हैं कि नहीं। यह पता लगा लगाया जा रहा है।

डोर-टू-डोर पता करेगा शिक्षा विभाग

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी की ओर से सख्‍त निर्देश जारी किया गया है कि डोर-टू-डोर पता किया जाए कि बच्चों का प्रवेश कहां और किस विद्यालय में कराया गया है। यदि बच्चों का नामांकन नहीं हुआ तो क्यों और बच्‍चों के आगे के पढ़ाई के लिए उनके माता-पिता को प्रेशर किया जाए।

सर्वे का पूरा डाटा भी तैयार किया जा रहा है। इसके लिए सभी खंड शिक्षाधिकारी व प्रधानाध्यापकों को लगाया गया है।

इसे भी पढ़ें :- भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच रक्षा सचिव ने पीएम मोदी से की मुलाकात, 40 मिनट तक चली बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *