Patna news: राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 95 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। ये सभी पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी हैं। शेष पांच प्रतिशत विद्यार्थियों को अगले सप्ताह तक किताबें मुहैया कराई जायेगी।
आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को किताबें उपलब्ध
इस संबंध में शिक्षा विभाग ने बिहार राज्य के पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड को निर्देश दिया है। शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को किताबें उपलब्ध कराई जाएगी हैं।
17 जिलों में पहुंत चुके है 95.13 प्रतिशत पुस्तकें
शिक्षा विभाग के उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक शुक्रवार तक 95.13 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। जिन छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं, उनमें 17 जिले ऐसे हैं, जहां के शत प्रतिशत बच्चों हाथों में किताबें पहुंच चुकी हैं।
इन जिलों में उपलब्ध कराई गई हैं पाठ्य पुस्तकें
इनमें अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, किशनगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, नवादा, पटना, समस्तीपुर, सारण, सहरसा, शिवहर एवं शेखपुरा शामिल हैं। वहीं अररिया के 97.43, बांका के 86.57, बेगूसराय के 96.39, दरभंगा के 96.32, पूर्वी चंपारण के 86.59, गया के 85.49, गोपालगंज के 93.62, जमुई के 94.51, जहानाबाद के 95.43, कटिहार के 83, खगड़िया के 86.35, लखीसराय के 89.39, मधेपुरा के 66.91, नालंदा के 99.89, पूर्णिया के 73.35, रोहतास के 89.77, सहरसा के 96.48, शिवहर के 80.17, सीतामढ़ी के 89.66, सिवान के 96.76, सुपौल के 85.58, वैशाली के 89.56 एवं पश्चिमी चंपारण के 88.48 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।
विद्यार्थियों को पोशाक समेत अन्य में 145 करोड़ मुहैया
शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पोशाक समेत अन्य मद में 145 करोड़ आठ लाख 10 हजार 700 रुपये सभी जिलों को मुहैया कराया है। इसमें शैक्षणिक सामग्री की खरीद संबंधी राशि शामिल है।
शिक्षा विभाग ने महालेखाकार को दी जानकारी
इस संबंध में शिक्षा विभाग ने महालेखाकार को पत्र लिखकर जानकारी दी है। शिक्षा विभाग के मुताबिक मुख्यमंत्री पोशाक बालिका योजना के तहत कक्षा एक और दो की छात्राओं के लिए 600 रुपये, कक्षा तीन से पांच तक की छात्राओं के लिए 700 की दर से पैसे का भुगतान किया जाता है।
8वीं के बच्चों के लिए 1 हजार रुपये देने का प्रविधान
इसी तरह कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं के लिए एक हजार रुपये की दर से राशि देने का प्रविधान है। वहीं सामान्य वर्ग के पहली एवं दूसरी कक्षा के छात्रों को पोशाक के लिए 400 रुपये, कक्षा तीन से पांच के छात्रों को 500 रुपये और कक्षा छह से आठ तक के छात्रों को 700 रुपये की दर से पोशाक के लिए भुगतान किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, बॉर्डर से सटे इलाकों में रात के समय नहीं चलेंगी ट्रेनें