Agra News: आगरा में गांजा तस्करी को लेकर पुलिस को एक बड़ा हाथ लगा है. पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा पकड़ा है, जिसे आगरा सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करना था. मेटाडोर ट्रक में गांजा भरकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. जिसका आगरा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. आगरा पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार लगातार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के चलते थाना ट्रांस यमुना पुलिस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है.
गोपनीय सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने ली तलाशी
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कंटेनर को रोका और तलाशी ली, जिसमें 1 कुंटल 91 किलो 680 ग्राम गांजा बरामद हुआ. जब पुलिस टीम ने तलाशी ली तो बोरे में भरा हुआ गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जो आगरा, मुरैना और धौलपुर के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा उड़ीसा से आगरा ले जा रहे थे. जिसे आस पास के जिलों में सप्लाई करना था. डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने जानकारी दी है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.
आगरा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, 2000 नगद, एक जिओ डोंगल और तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर भी बरामद किया है. जब्त किए गए गांजे की अनुमानित बाजार कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है.
इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देश में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत यह बड़ी कार्रवाई की गई है. गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा की खेप लेकर आते और आगरा सहित अन्य जनपदों में सप्लाई करते थे. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तान को वापस करना होगा पीओके, जेडी वेंस से बोले पीएम मोदी