UP: आपॅरेशन सिंदूर के सफलता पर भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा, सीएम योगी बोले- जवानों को हमारा सैल्‍यूट   

UP : सिंदूर के सफलता के बाद निकाली गई तिरंगा यात्रा को सीएम योगी ने अपने आवास से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम के साथ और भी कई पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि, हमारी सरकार जनता की आन, बान और शान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम किसी भी कीमत पर जनता की सुरक्षा को लेकर खिलवाड़ नही कर सकते। जनता की सुरक्षा करना कर्तव्‍य है।  

सेनाओं को हमारा सैल्‍यूट

सीएम योगी ने कहा कि, पाकिस्तान इतनी मुसीबत झेलने के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसकी हरकतों के कारण ही हमें ऑपरेशन सिंदूर चलाना पड़ा। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। सेना ने इस ऑपरेशन के जरिए बहुत ही शानदार जवाब दिया है। पूरी सेना ने जो साहस और हिम्‍मत दिखाई है उन सभी को हमारा सैल्यूट है। 

तिरंगे का प्रदर्शन

इस ऑपरेशन के सफलता के बाद तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी तिरंगा यात्रा में मौजूद रहे। देशभक्ति के जयघोष के बीच बच्चों ने 2000 फीट लंबा तिरंगा का प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें :- भारतीय सेना ने रचा इतिहास, निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम… सेना के जवानों से बोले पीएम मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *