UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स सेक्टर को उच्च स्तर पर बनाने के निर्देश दिये है. अब प्रदेश के सभी प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों और लॉजिस्टिक्स पार्कों को अच्छी और चौड़ी सड़कों से जोड़ने का कार्य किया जाएगा, जिससे उद्योगों तक यातायात आसान हो सके और निवेश को बढ़ावा मिले.यूपी के 33 सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार ने 1253 करोड़ रुपये की लागत से कार्ययोजना की तैयार कर ली गई है.
यह योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बनाई गई है और इसका उद्देश्य है कि सभी औद्योगिक पार्कों को फोरलेन या अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कों से जोड़ा जाए. इसके लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) और औद्योगिक विकास विभाग आपसी समन्वय से काम करेंगे.
इन क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया
उत्तर प्रदेश में कई इंडस्ट्रियल क्लस्टर और लॉजिस्टिक हब तेजी से विकसित किये जा रहे हैं, जैसे कि गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, नोएडा और ग्रेटर नोएडा. सरकार की कोशिश है कि इन क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जाए, ताकि उद्योगों को समय पर कच्चा माल और तैयार माल की डिलीवरी में आसानी हो. इससे ट्रांसपोर्ट लागत घटेगी और उद्योगों की प्रतिस्पर्धा क्षमता भी बढ़ेगी.
बड़े औद्योगिक क्षेत्र के साथ छोटे उद्योग को मिलेंगे फायदे
सरकार की इस योजना में सिर्फ बड़े औद्योगिक क्षेत्र ही नहीं बल्कि छोटे उद्योग, स्टैंड अलोन यूनिट्स और स्टार्टअप्स को भी ध्यान में रखा गया है. उनके लिए जो सड़कें हैं, उनका भी रुपरेखा तैयार किया जाएगा, ताकि हर इकाई मुख्य सड़कों को सीधा जोड़ सके.
औद्योगिक क्षेत्रों में बड़ा और ठोस कदम
इस योजना के तहत जिन औद्योगिक क्षेत्रों की पहचान हुई है, वहां तक नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे और जिला मुख्य मार्गों से चौड़ी, पक्की और फोरलेन सड़कें बनाई जाएंगी. यह कदम उत्तर प्रदेश को औद्योगिक निवेश का पसंदीदा गंतव्य बनाने की दिशा में उठाया गया बड़ा और ठोस प्रयास माना जा रहा है.
औद्योगिक विकास पर खास ध्यान
योगी सरकार के पिछले कार्यकाल से ही औद्योगिक विकास पर खास ध्यान दिया जा रहा है. डिफेंस कॉरिडोर, एक्सप्रेसवे नेटवर्क, पूर्वांचल और बुंदेलखंड जैसे क्षेत्रों में हो रहे निवेश इसका प्रमाण हैं. हाल ही में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी सरकार को भारी निवेश प्रस्ताव मिले थे. अब सरकार का अगला कदम है कि इन निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए जरूरी सड़क और लॉजिस्टिक्स ढांचा तैयार किया जाए.
इसे भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 75 जिलों में लागू होगा सिविल डिफेंस सिस्टम, युवाओं को मिलेगा रोजगार