बिहार के लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी,मंत्रीमंडल ने 250 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव को दी मंजूरी

Bihar news: प्रदेश के दो जिलों को जल्द केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत 2.0) के तहत शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। दरभंगा और औरंगाबाद जिलों का चयन इस योजना के लिए कर दिया गया है। दो जिलों को मिलाकर इस योजना पर ढ़ाई सौ करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी। मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को लेकर अपनी स्वीकृति दे दी है।

इस योजना के तहत 14225 लोगों को मिलेगा पानी का कनेक्शन

नगर विकास एवं आवास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जलापूर्ति योजना के तहत 135.100 किमी जल वितरण नेटवर्क विकसित किया जाएगा, इसके तहत 14225 लोगों को पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।

सरकार का प्रयास कर रही है कि औरंगाबाद के शहरी क्षेत्रों में रहने वाली संपूर्ण आबादी को शुद्ध पानी मुहैया कराया जाएगा। इस परियोजना के लिए लगभग 72.44 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी।

शहर के 211 किमी क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को शुद्ध जल

साथ ही दरभंगा शहर के 211 किमी क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को शुद्ध जल की आपूर्ति का काम होगा। इस योजना के द्वारा 24183 लोगों को पानी उपलब्ध कराया जायेगा।

पेयजल आपूर्ति के लिए 16 ट्यूबवेल, इतने ही क्लोरीनेटर प्रणाली के साथ पंप हाउस, छह जल मीनार, छह जल मीनार कैंपस, 20.30 किमी राइजिंग मेन विकसित किए जाएंगे। इस परियोजना में लगभग 186.15 करोड़ से अधिक की लागत होगी।

बक्सर में सीवरेज नेटवर्क के जरिए दो शहरों में पेय जलापूर्ति

सरकार बक्सर में सीवरेज नेटवर्क के जरिए दो शहरों में पेय जलापूर्ति किया जाएगा। इस परियोजना के लिए आदेश मिल चुका है। इस परियोजना में करीब 255.88 करोड़ रुपये खर्च होने के उम्मीद। बक्सर सीवरेज नेटवर्क योजना के तहत जिले के 28 वार्डों के 14750 घरों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। यह नेटवर्क करीब 112 किमी का होगा। जलपूर्ति नेटवर्क के लिए 1075 राइजिंग मेन का काम दो मध्यम वर्ग के पंपिंग

इसे भी पढ़ें: भारत-पाक सीजफायर को लेकर भारतीय सेना का बड़ा बयान, जानिए कब तक जारी रहेगा दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *