Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को सपाट शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 16.42 अंक घटकर 82,314.17 अंक पर कारोबार करता दिखा। जबकि निफ्टी 12.4 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,032.20 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी बैंक 85.55 अंक की तेजी के साथ 55440.45 के लेवल पर था।
इसके अलावा, आज के शुरुआती कारोबार में एम्बर एंटरप्राइजेज, अशोक लीलैंड, बीएचईएल, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, डिलीवरी, डिविस लैब्स, ईजीट्रिप, इमामी, एचयूएल, जीएसके फार्मा, डॉ रेड्डीज जैसे शेयर पर निवेशकों की नजर है।
टॉप गेनर और टॉप लूजर
सोमवार को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में ग्रेफाइट, अवेंटेल, डेल्हीवेरी, एचईजी और केपीग्रीन सबसे ज्यादा लाभ वाले स्टॉक के तौर पर रहे, जबकि प्रोटीन, जीएईएल, बीबीएल, हेरिटेज फूड्स और क्रेडिटएसीसी स्टॉक्स सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
इन कंपनियों के आज आएंगे नतीजे
वहीं, 19 मई यानी आज ही पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, सीएमएस इंफो सिस्टम्स, डीएलएफ, डीओएमएस इंडस्ट्रीज, गुजरात गैस, एचईजी, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जेके पेपर, वन मोबिक्विक सिस्टम्स, एनएलसी इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी, फाइजर, पीआई इंडस्ट्रीज, क्वेस कॉर्प, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी और जाइडस वेलनेस के वित्तीय नतीजे आएंगे।
इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: 19 मई को किसे मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों का हाल