UP : विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी के साथ समर कैंप की तैयारी है। शिक्षा निदेशालय ने 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आदेश दिया है और यह समर कैंप बच्चों के लिए रोचक और यादगार बनाने को कहा गया है।
बच्चों को शिक्षा, रचनात्मक कार्यों से जोड़ा जाएगा
जानकारी के मुताबिक, सुबह सात बजे से 10 बजे तक कैंप में बच्चों को योग, इनडोर खेल, क्राफ्ट, आनंददायक शिक्षण रचनात्मक कार्यों से जोड़ा जाएगा। शिक्षा विभाग की आशा है कि यह समर कैंप सिर्फ नाममात्र का न रह जाए, बल्कि बच्चों के लिए एक ऐसा अनुभव बन जाए जिसे वे लंबे समय तक याद रखें।
शिक्षा निदेशालय की ओर से ऑनलाइन बैठक
शिक्षा निदेशालय की तरफ से ऑनलाइन बैठक में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी को इसे लेकर दिशा निर्देश दिए गए। इस बैठक के दौरान परियोजना निदेशक एकता सिंह ने कहा कि यह कैंप पूरी तरह स्वैच्छिक (वालंटरी) होगा, इसलिए बच्चों को इसमें शामिल करने से पहले अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी। कहा गया कि अधिकारी इसे केवल औपचारिकता न मानें, बल्कि बच्चों के छुटि्टयों को ज्ञान, आनंद और रचनात्मकता से भरा अनुभव बनाएं।
शिक्षा अधिकारियों को दिया गया निर्देश
शिक्षा अधिकारियों को निर्देश के अनुसार कहा गया कि वे समर कैंप की पूरी जांच-परताल करें और कड़ी निगरानी रखें।
इसे भी पढ़ें :- ट्रेन के टिकट पर सलामी देते हुए पीएम मोदी की तस्वीर, कहा- ‘वीरों का कर रहे सम्मान’