Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड का पुनर्गठन किया है। इस दौरान उन्होंने नौ विशिष्ट लोगों को सदस्य नियुक्त किया है, जो नौ वर्षो तक कार्यरत रहेंगे. इनमें प्रशासनिक, धार्मिक और शैक्षिक क्षेत्रों से जुड़ी बड़ी हस्तियां शामिल हैं। वहीं, इस संबंध में सूचना भी जारी की गई है।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष स्वयं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा हैं. ऐसे में उनके द्वारा नियुक्त किए गए लोगों का कार्य अमरनाथ यात्रा की सुविधाओं, तीर्थयात्रियों की सुविधाओं और धार्मिक पर्यटन के विकास को सुनिश्चित करना है। इस नई नियुक्ति में स्वामी अवधेशानंद गिरिजी महाराज, प्रोफेसर कैलाश मेहरा साधु, के.के. शर्मा, के.एन. राय, मुकेश गर्ग, डॉ. शैलेश रैना, डॉ. सिमरिधि बिंद्रू, सुरेश हावरे, प्रोफेसर विश्वमूर्ति शास्त्री शामिल है।
बता दें कि इन लोगों का चयन उनके सामाजिक, शैक्षिक, सरकारी और धार्मिक योगदान को देखते हुए किया गया है. वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आस्था को सुरक्षित रखने के लिए यह पुनर्गठन एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
अभी अमरनाथ यात्रा पर हमारा ध्यान: सीएम
दरअसल, अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से होने जा रही है। ऐसे में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि सरकार फिलहाल आगामी अमरनाथ यात्रा को बिना किसी दुर्घटना के सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले से पर्यटन को काफी नुकसान पहुंचा है और शायद यही वजह है कि इस बार गर्मी में कश्मीर में बहुत कम पर्यटक आए हैं। अभी हमारा ध्यान अमरनाथ यात्रा पर है। हम चाहते हैं कि यह बिना किसी दुर्घटना के संपन्न हो और सभी यात्री सुरक्षित और स्वस्थ वापस लौटें। उसके बाद हम पर्यटन को बढ़ावा देने के तरीकों पर विचार करेंगे।
इसे भी पढें:- अब स्कूलों में भी पढ़ाई जाएगी ब्रम्होस और आकाश मिसाइलों की कहानी, शिक्षामंत्री का बड़ा प्लान