DG: देश की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा को अब नई पोस्टिंग मिल गई है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के इतिहास में पहली बार किसी महिला अधिकारी को सबसे ऊंचे पद की कमान सौंपी गई है. उन्हें रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
महानिदेशक मनोज यादव 31 जुलाई को होंगे सेवानिवृत्त
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सोनाली मिश्रा की इस पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उन्होंने आदेश में कहा कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 31 अक्टूबर 2026 तक सोनाली मिश्ना RPF के महानिदेशक के पद पर रहेंगी. मिश्रा वर्तमान महानिदेशक मनोज यादव से पदभार ग्रहण करेंगी. जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे है.
RPF को रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा
अधिकारियों ने बताया कि सोनाली मिश्रा RPF का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी होंगी. RPF को रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा सहित अन्य कर्तव्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वर्तमान में, सोनाली मिश्रा मध्य प्रदेश पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक (चयन) के पद पर तैनात हैं.
रेलवे सुरक्षा बल के बारे में
RPF का गठन संसद के एक अधिनियम द्वारा 1957 में रेलवे संपत्ति को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया गया था. बाद में, 1966 में इस बल को रेलवे संपत्ति के अवैध कब्जे में शामिल अपराधियों की जांच करने, गिरफ्तार करने और मुकदमा चलाने का अधिकार दिया गया. 20 सितंबर, 1985 को इसे “संघ का एक सशस्त्र बल” का दर्जा दिया गया.
सोनाली मिश्रा का करियर
आईपीएस सोनाली मिश्रा का जन्म भोपाल में हुआ है. वे सख्त छवि और तेजतर्रार पुलिस अधिकारी रही हैं. वे जबलपुर में डीआईजी रही हैं. पुलिस मुख्यालय में आईजी इंटेलीजेंस के रूप में भी उन्होंने काम किया है. इसके बाद उनकी ज्यादातर पोस्टिंग केंद्रीय प्रतिनियुक्तियों के आधार पर ही रहीं. वे बीएसएफ हेडक्वार्टर दिल्ली और कश्मीर घाटी में पदस्थ रहीं हैं. वे पंजाब के जालंधर स्थित सीमा सुरक्षा बल, पंजाबू फ्रंटियर में आईजी रह चुकी हैं. वे खुफिया विभाग की आईजी भी रह चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें:-तिरुवल्लूर के पास डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार; कई ट्रेनें कैंसिल