Weather: भारत में मॉनसून के चलते कई राज्यों में भीषण बारिश का कहर जारी है. इस दौरान कई राज्यों में तो मौसम विभाग का अलर्ट भी जारी है. वहीं, लगातार हो रही बारिश के वजह है से नदियां भी उफान पर है. ऐसे में ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में आज आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अगले एक सप्ताह आकाश में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, लगातार हो रही बारिश के वजह से देश के कई राज्यों में बाढ़ का भी खतरा मंडरा रहा है, जिसमें असम, मेघालय, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और गुजरात शामिल हैं.
सबसे ज्यादा प्रभावित हिमाचल प्रदेश
बता दें कि मॉनसून की लगातार हो रही बारिश और बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हिमाचल प्रदेश है. यहां बाढ़ और भारी बारिश के कारण अब तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अन्य कई राज्यों में मॉनसून के इस सीजन में आकाशीय बिजली गिरने और पहाड़ों पर बादल फटने तथा भूस्खलन का खतरा बना रहेगा.
इन राज्यों में 24 घंटे के अंदर बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी वज्रपात होने की संभावना है. जबकि वहीं गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और झारखंड में नदियां भारी बारिश के कारण उफान पर रहेंगी. इसके अलावा अगले 24 घंटे के भीतर असम, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भयंकर बारिश की आशंका है.
इन राज्यों में सामान्य से कम बारिश
बता दें कि झारखंड, राजस्थान, लद्दाख जैसे कई राज्यों में जहां सामान्य से अधिक बारिश हुई है, जबकि पूर्वोत्तर और दक्षिणी भागों में कई राज्य बारिश की भारी कमी का लोग सामना कर रहे हैं. दरअसल, झारखंड में कुल 595.8 मिमी बारिश हुई है, जो कि सामान्य से 71 फीसदी अधिक है. वहीं राजस्थान में 271.9 मिमी बारिश के साथ राजस्थान में बारिश में भारी वृद्धि दर्ज की गई है.
गुजरात में सामान्य से 64 प्रतिशत अधिक बारिश
इसके अलावा, गुजरात में 388 मिमी वर्षा प्राप्त की, जो सामान्य से 64 प्रतिशत अधिक है. मौसम विभाग के मुतबिक, कई राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों में सामान्य वर्षा देखने को मिली है. अर्थात वर्षा सामान्य सीमा के 19 फीसदी के भीतर या उससे नीचे थी. इसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर, गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, पुडुचेरी, तमिलनाडु, सिक्किम और अंडमान निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं.
इसे भी पढें:-शिव रूपी ज्ञान और पार्वती रूपी बुद्धि के सम्बन्ध से प्रकट होता है श्री गणेश रूपी विवेक: दिव्य मोरारी बापू