डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर डॉक्टर से ठगे 15 लाख, दो गिरफ्तार

Delhi: सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की साइबर पुलिस टीम ने डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इस गिरोह ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर दिल्ली के एक डॉक्टर को धमकाया और 14.85 लाख रुपये की ठगी कर ली.

साइबर गिरोह का मामला

दिल्ली के एक नामी डॉक्टर को एक फर्जी कॉल आया जिसमें कॉलर ने खुद को सरकारी अधिकारी बताते हुए कहा कि डॉक्टर पर एक गंभीर मामला दर्ज है और उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया जा रहा है. आरोपी ने धमकी दी कि अगर तुरंत पैसे नहीं दिए गए तो कानूनी कार्रवाई होगी. डर के वजह से डॉक्टर ने कुल ₹14.85 लाख की रकम अलग-अलग ट्रांजैक्शन में दिए. डॉक्टर ने तुरंत पुलिस से शिकायत की. मामला साइबर थाना सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में दर्ज किया गया. तकनीकी सर्विलांस और बैंक ट्रेल के जरिए टीम आरोपी तक पहुंची. पहला आरोपी मो. साहिन खान को 2 जुलाई 2025 को बेंगलुरु में विक्टोरिया हॉस्पिटल के पास से पकड़ा गया.

हिरासत में लिए गए आरोपी

चौंकाने वाली इस साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को बंगलुरु और कोलकाता से गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान, मोहम्मद साहिन खान (30 वर्ष) और बुद्धदेव हाजरा (31 वर्ष) कर रूप में हुई है. ये पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना और बांकुड़ा के रहने वाले हैं. इनके पास से वारदात में प्रयुक्त चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

दिल्ली के डॉक्टर को डरा-धमका कर ठग लिए 14.85 लाख

डीसीपी निधिन वालसान के मुताबिक, शिकायतकर्ता डॉक्टर ने साइबर पुलिस को दी गयी शिकायत में बताया कि किसी ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर कॉल उन्हें किया और डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर उनसे 14.85 लाख रुपये की ठगी कर ली. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर साइबर थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गयी.

गिरोह को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन सुरेश खुणगा की देखरेख और एसएचओ संदीप पंवार के नेतृत्व में एसआई अनुज तोमर, एएसआई नौरंग, हेड कांस्टेबल सुधीर और कांस्टेबल कृष्णन की विशेष टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान टीम को पता चला कि ठगी की रकम दो अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी, जिसमें से एक बैंक खाता S.K. Rice Wholesaler & Trading नाम से संचालित किया जा रहा था.

बंगलुरु और कोलकाता से पकड़े गए आरोपी

टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और डिजिटल ट्रेल के जरिए एक आरोपी मोहम्मद साहिन खान को बेंगलुरु के विक्टोरिया हॉस्पिटल के पास से दबोच लिया. पूछताछ में मोहम्मद साहिन ने बताया कि उसने अपने बैंक खाते की इंटरनेट यूजर आईडी, पासवर्ड, चेक बुक और एटीएम कार्ड पश्चिम बंगाल के रहने वाले बुद्धदेव हाजरा को कमीशन पर दिए थे. इसके बदले उसे 1.5 लाख रुपये मिले थे. आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर कोलकाता से बुद्धदेव हाजरा को भी गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें:-भारी बजट नही बल्कि दमदार कहानी से हुई सुपरहिट ये 9 साउथ फिल्में, सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी मचाया तहलका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *