5 August 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 5 अगस्त को सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी/द्वादशी तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन ज्येष्ठा नक्षत्र और वैधृति योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
5 August 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है. आपको किसी कानूनी मामले में भी जीत मिलेगी. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होने की संभावना है. बिजनेस में भी आपको मन मुताबिक लाभ मिलेगा. आपकी खुशियां बढ़ेगी. आप किसी से कोई बात बहुत ही तोल-मोल कर बोले.
वृषभ (Taurus)
आज आपको संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती हैं. आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला यदि आपको परेशान कर रहा था, तो वह भी सुलझेगा. माता-पिता से आपको भरपूर सहयोग मिलेगा. वह आपकी कोई मदद भी कर सकते हैं. आपका कोई गुप्त राज बाहर आने से जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकती हैं.
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए अपने आवश्यक कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा. आप किसी दूसरे के मामले में बोलने से बचें. आप अपनी सेहत का भी खास ख्याल रखें, क्योंकि कोई पुरानी समस्या आज उभर सकती है. जो आपको टेंशन देगी. आप परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को भी पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे. आपके रिश्तों में सामंजस्यता बनी रहेगी.
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों से भरा रहने वाला है. आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा. किसी काम को लेकर यदि आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह भी दूर हो सकता है. माता की किसी शारीरिक समस्या को लेकर टेंशन रहेगी. आपको बिजनेस में अपने बॉस से भी जो कंनफ्यूजन है, उसे दूर करना होगा.
सिंह राशि (Leo)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. आपके कुछ नए विरोधी भी उत्पन्न हो सकते हैं. जो आपकी छवि को खराब करने की कोशिश करेंगे. आपकी अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी. आपका कोई काम फाइनल हो सकता है. आप अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा कर सकते हैं.
कन्या (Virgo)
आज आपको वाहनों का प्रयोग थोड़ा सावधान रहकर करना होगा. आपका खर्चा बढ़ सकता है. आपको नौकरी में मनपसंद काम मिलने की संभावना है, लेकिन आपको उसमें कोई गड़बड़ी करने से बचना होगा. परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट आने से भागदौड़ बनी रहेगी. आप अपने जीवनसाथी से किसी मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते है.
तुला (Libra)
राजनीति में कार्यरत लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा. बिना सोचे समझे किसी मामले में अपनी राय न दें. आपके बॉस से भी रिश्ते में कुछ कड़वाहट आ सकती है. आपका कोई परिजन आपके घर दावत पर आ सकता है. मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा, जिसके लिए आपको थोड़ा सावधान रहना होगा. अपनी इनकम को लेकर थोड़ी टेंशन हो सकती है.
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है. आपका धन को लेकर कोई काम नहीं रुकेगा. आपको अपने पारिवारिक मामलों को मिल बैठकर निपटाने की आवश्यकता है. जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें. आज आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे. आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा.
धनु (Sagittarius)
आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपके कामों को लेकर कोई पुरस्कार मिल सकता है. आप अपने व्यवसाय को लेकर किसी बड़े नेता से मिल सकते हैं. आपकी जल्दबाजी की आदत के कारण कोई गलती होने की संभावना है. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे. आपको पढ़ाई-लिखाई में थोड़ा ध्यान देना होगा.
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है. आपको अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना होगा. आपको अपने किसी परिजन के साथ पार्टनरशिप करने से बचना होगा. किसी दूर रह रहे परिजन से आपका कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है. आपकी कुछ नए लोगों से राजनीति में पहचान बनेगी. जो आने वाले समय में आपके खूब काम आएंगी.
कुंभ ( Aquarius)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपको थोड़ा कामों को लेकर एहतियात बरतनी होगी. नौकरी में आपके बॉस आपकी जिम्मेदारियों को बढ़ा सकते हैं. संतान संगति पर ध्यान देना होगा. माताजी का कोई पुराना रोग उभर सकता है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में अच्छी सफलता मिलेगी.
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आप परिवार में रुके हुए काम को पूरा करने के लिए भागदौड़ में लगेंगे. परिवार में किसी सदस्य की कोई बात खड़ी हो सकती है. आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे. आपको किसी काम को पूरा होने में यदि समस्या आ रही थी, तो वह दूर होगी. आप अपनी संतान को पढ़ने के लिए कहीं बाहर भेज सकते हैं.
इसे भी पढ़े:- दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, स्कूलों में मनमानी फीस वसूली को लेकर विशेष विधेयक होगा पेश
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)