Kathua Cloudburst : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बादल फटने और भूस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही पांच अन्य घायल हो गए. रात भर लगातार बारिश होने के कारण राजबाग और जंगलोट के जोध घाटी गांव में यह आपदा आई. इस मामले के लेकर कठुआ के जिला विकास आयुक्त राजेश शर्मा वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बचाव और राहत अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
जंगलोट इलाके में भारी बारिश
ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि बादल फटने से प्रभावित जोध घाटी में पांच लोगों की जान चली गई, इसके साथ भारी के कारण उस गांव तक पहुंचने का रास्ता भी बंद हो गया. जानकारी देते हुए बता दें कि कुछ घरों को काफी नुकसान भी पहुंचा है. इसके साथ ही जंगलोट इलाके में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में दो लोगों की जान चली गई.
घायल लोगों को पहुंचाया अस्पताल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनका कहना है कि जोध घाटी से पांच लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जानकारी के मुताबिक, उस इलाके में पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा संयुक्त बचाव अभियान जारी है. इस मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश के कारण अधिकांश जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है और कुछ नदियां खतरे के निशान के पास बह रही है.
स्थिति पर प्रशासन की कड़ी नज़र
हालात को देखते हुए जिला प्रशासन स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए है और लोगों की सुरक्षा के लिए जलाशयों से दूर रहने का अनुरोध किया है. बता दें कि इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख व्यक्त किया और लोगों की सुरक्षा के सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को राहत, बचाव और निकासी के उपाय करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने प्रशासन को दिया निर्देश
इस मामपले को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और सभी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया है. लगातार बारिश के कारण प्रभावित लोगों की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने प्रशासन को तत्काल राहत, बचाव और निकासी उपाय करने का निर्देश दिया है.
विनाशकारी भूस्खलन का गहरा दुख
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जंगलोट इलाके में बादल फटने की सूचना मिलने के बाद एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना से बात कर जानकारी ली है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा कि “कठुआ के कई इलाकों में बारिश के कारण हुए विनाशकारी भूस्खलन में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है.
इसे भी पढ़ें :- दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ शुभांशु शुक्ला का जोरदार स्वागत, भारत माता की जय के नारे…