कुशीनगर में मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दुकानों पर की छापेमारी, शटर बंद कर भागे दुकानदार

UP News: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को ने कुशीनगर में खाद व बीज के दुकानों पर छापेमारी की. जिसके बाद आसपास की दुकानों में अफरा-तफरी मच गई. कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिराकर भाग गए. इस बीच मंत्री ने कई दुकानों के स्टॉक और बिलिंग की गहराई से जांच की. जिसमें कई दुकानदारों के स्टॉक रजिस्टर अधूरे पाए गए. मंत्री ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

खाद व बीज के दुकानदारों की लापरवाही

कृषि मंत्री के अचानक दौरे की खबर फैलते ही बाजार में हड़कंप मच गया. दुकानदार एक-दूसरे से जानकारी लेते नजर आए और अपने कागजात दुरुस्त करने की कोशिश करने लगे. निरीक्षण के दौरान कई दुकानदारों के स्टॉक रजिस्टर अधूरे पाए गए. जिस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई और कहा कि किसानों को ठगने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. 

मंत्री जी ने स्थानीय प्रशासनिक और कृषि विभाग के अधिकारियों को बाजार में संचालित खाद बीज की दुकानों की नियमित जांच करने का निर्देश दिए और दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में किसी दुकान पर मानकों का पालन न करने की शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी. किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद और बीज उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

मंत्री ने दिए कार्रवाई के सख्त निर्देश

निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों के बाहर खाद और बीज की मूल्य सूची प्रदर्शित न करने पर भी कृषि मंत्री ने नाराजगी दिखाई और तुरंत मूल्य सूची लगाने का निर्देश दिया. कृषि मंत्री के इस औचक निरीक्षण से जहां दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा, वहीं किसानों ने सरकार की इस सख्ती का स्वागत किया. शाही ने कहा कि किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले खाद और बीज उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. किसानों ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया. उनका कहना है कि नियमित निरीक्षण से उन्हें समय पर अच्छी गुणवत्ता का खाद और बीज मिल सकेगा.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली में बढ़ा डेंगू का संक्रमण, मलेरिया ने भी बढ़ाई चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *