Delhi: वेस्ट दिल्ली क्षेत्र में सोमवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. मोती नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत राजा गार्डन में एक इलेक्ट्रॉनिक्स शो रूम में भीषण आग लगने से चार कर्मचारियों की मौत हो गई. जबकि एक कर्मचारी घायल हो गया. हादसा इतना अचानक हुआ कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला. मृतकों में तीन युवतियां और एक युवक शामिल हैं.
ऊपर की मंजिल पर फंसे कर्मचारी
जानकारी के मुताबिक, आग सबसे पहले चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर लगी. भूतल और पहली मंजिल पर मौजूद कर्मचारी किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे. लेकिन दूसरी मंजिल पर चार कर्मचारी उस वक्त खाना खा रहे थे. घना धुआं फैल जाने की वजह से वे बाहर नहीं निकल पाए . मृतकों की पहचान पायल ( 20), अमनदीप ( 22), रवि ( 28) और आयुषी ( 22) के रूप में हुई है. घायल की पहचान संदीप के रूप में हुई है, जिसे गुरु गोविंद सिंह अस्पताल से सफदरजंग हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है.
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि सोमवार दोपहर में मोती नगर पुलिस को आग लगने की सूचना मिली थी. SHO मोती नगर और फायर विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. हालांकि तब तक चार लोगों की जान जा चुकी थी. एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. DDMA (जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) की टीम ने बताया कि हादसे के समय लंच टाइम चल रहा था और सभी कर्मचारी ऊपरी मंजिल पर मौजूद थे. आग पहले फर्स्ट फ्लोर पर लगी और फिर तेजी से सेकेंड फ्लोर तक फैल गई, जहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं था.
इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से की मुलाकात, अपने दिए गए होमवर्क को लेकर किया सवाल